स्काउट एंड गाइड को एसडीओ ने दिया प्रमाण पत्र
तारापुर के पारामाउण्ट एकेडमी में स्काउट और गाइड प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को एसडीओ राकेश रंजन कुमार द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एसडीओ ने प्रशिक्षण के महत्व और अनुशासन पर जोर दिया।...
तारापुर, निज संवाददाता। पारामाउण्ट एकेडमी तारापुर के सभा कक्ष में स्काउट एण्ड गाइड के प्रशिक्षण पाने वाले छात्र-छात्राओ को मुख्य अतिथि एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने प्रमाण पत्र दिया। एसडीओ ने कहा कि स्काउट एण्ड गाइड व एनसीसी का प्रशिक्षण हमें अनुशासन सिखाता है। साथ ही आपसी प्रेम और देश प्रेम को जागृत करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पारामाउण्ट एकेडमी के महेश कुमार सिंह ने कहा कि आपने जो प्रशिक्षण लिया है, इससे दूसरों को भी अवगत कराएं। बेहतर कार्य करने की इच्छा शक्ति के साथ कार्य करें। कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के अधिकारी मुकेश कुमार ने भी बच्चो को वायु सेना के कई टिप्स बताएं। संचालन शिक्षक अनुज कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर पारामाउण्ट एकेडमी के निदेशक मंडल के परिमल झा, अलोक झा, कुमारी अनुराधा, श्वेता मंजरी, प्राचार्य उमेश पाठक, उप प्राचार्य सुरजीत पांडा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।