Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरPanchayat Meeting Postponed Due to Lack of Quorum in Sangrampur

कोरम पूरा नहीं होने से पंसस की बैठक स्थगित

संग्रामपुर में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख इंदु देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, लेकिन कोरम के अभाव में इसे स्थगित कर दिया गया। बैठक में केवल चार सदस्य शामिल हुए, जबकि छह सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 18 Oct 2024 01:15 AM
share Share

संग्रामपुर, एक संवाददाता। पंचायत समिति सदस्यों की बैठक गुरुवार को प्रखंड प्रमुख इंदु देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। लेकिन कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर दिया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख सहित चार पंचायत समिति सदस्य ही शामिल हुए। इधर उपप्रमुख अनुरूद्ध यादव ने बताया कि हमारे साथ छह समिति सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रमुख पति श्याम दास का समिति सदस्यों के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं रहने के कारण अन्य समिति सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं हुए। बैठक को लेकर बीडीओ ने 11 पंचायत समिति सदस्य, 8 मुखिया सहित 21 प्रतिनिधियों को जानकारी दिया था। बैठक में मात्र चार प्रतिनिधि आए थे। बैठक में बीपीआरओ अमरजीत कुमार साबरी, बीसीओ अनिल कुमार चौधरी, पीओ प्रशांत कुमार सिंह, बीपीएम निर्णय कुमार, आंगनवाड़ी प्रवेक्षिका सुनीता कुमारी, एमओ ऋषि कपूर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सीताराम पासवान, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दीपक कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें