Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरNationwide Protest March by AIDYO Demands Railway Job Recruitment and Senior Citizen Benefits

रेलवे में खाली पड़े पदों पर बहाली की मांग को ले एआईडीवाई ने निकाला मार्च

संग्रामपुर में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीवाइ) ने रेलवे में खाली पदों की बहाली, ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच की संख्या बढ़ाने, और सीनियर सिटीजन की सुविधाओं को बहाल करने की मांग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 12 Sep 2024 07:41 PM
share Share

संग्रामपुर, एक संवाददाता। रेलवे में खाली पड़े पदों पर बहाली, सभी ट्रेनों में स्लीपर एवं जनरल कोच की संख्या बढ़ाने, सीनियर सिटीजन की सुविधा बहाल करने आदि मांगों को लेकर देशव्यापी कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीवाइ) की ओर से गुरुवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च संग्रामपुर मोड़ से निकलकर प्रमुख मार्गो से होते हुए महावीर चौक पहुंचा। मार्च में शामिल लोग रेलवे को निजी हाथों में देना नहीं चलेगा, रेलवे में लाखों खाली पड़े पदों पर अविलंब बहाली करो, सीनियर सिटीजन को सारी सुविधाएं बहाल करो आदि नारे लगा रहे थे। जुलूस का नेतृत्व सौरभ कुमार दास, समीर कुमार दास, नयन कुमार यादव, संदीप कुमार भारती संयुक्त रूप से कर रहे थे। महावीर चौक पर आयोजित सभा में एआईडीवाई ओ के राज्य काउंसिल मेंबर संतोष कुमार दास ने कहा कि रेलवे को निजी कंपनियों के हाथों देकर गरीब जनता को लूटने की खुली छूट दी जा रही है। संयोजक सिंटू कुमार यादव, दीपक कुमार, अनमोल कुमार, रामवरण मांझी, सुधांशु कुमार,अनमोल दास, राजेश लहरी, आनंद कुमार, अमन कुमार, प्रताप कुमार, शिवम कुमार आदि मौजूद थे।

------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें