कान्हा, कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार...
हवेली खड़गपुर के मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में श्याम संगीत विद्यालय के छात्रों ने सुरमयी भजनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। शिवानी, रागिनी, राधा और रानी पाठक की...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव पर सोमवार की शाम भजन संध्या का सुरमयी आयोजन हुआ। श्याम संगीत विद्यालय के प्राचार्य पंडित सियाराम पाठक के मार्गदर्शन एवं अरुण कुमार पाठक के संयोजन में आयोजित भक्तिमय संगीत कार्यक्रम का संचालन अभिषेक पाठक कर रहे थे। सुरों से सजी भक्तिमय संध्या का शुभारंभ समूह स्वर में गणेश और सरस्वती वंदना से हुआ। नन्हा अमिताभ और रितु मंजरी ने मुरलिया वाले रे, सांवरिया प्यारे रे और अनुकृति साहा और आद्या साहा ने मेरे उठे कलेजे पीर भजन पेश कर सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हा बालक सिंधु पाठक, देविका पाठक, संभव पाठक ने अपनी सुरमयी आवाज में रागों पर आधारित भजन प्रस्तुत किया।
शिवानी के भजन ने श्रोताओं का भरपूर आशीर्वाद बटोरा। रागिनी पाठक ने कान्हा, कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार की सुरीली प्रस्तुति से सबों को भावविभोर कर दिया। राधा पाठक ने तोरा मन दर्पण कहलाए और रानी पाठक ने रेशम का है पालना भजन से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। सुवर्णा पाठक ने कृष्ण को समर्पित भजन पेश किया। समूह स्वर में रागिनी पाठक, पूनम भारती, रानी, राधा पाठक, देविका आदि ने राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जला के दिवाली मैं मनाऊंगी भजन से प्रशाल झूम उठा। अरुण पाठक, अभिनव पाठक, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, रजनी कुमारी, साक्षी, समीक्षा, अनुकृति, मयंक, सत्यम, लक्ष्य, परी, संकित, रिंकी, पिंकी, रिया, सूरज, नीतीश, आदि ने भजन से लोगों को भावविभोर कर दिया। हारमोनियम पर अरुण पाठक, अभिनव पाठक जबकि तबला पर नन्हा तबला वादक आदित्य पाठक व नाल पर सन्नी झा संगत कर रहे थे। भक्तिमय सुरीले भजनों की रसधारा में अहले सुबह तक श्रोता गोते लगाते रहे। इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, सियाराम सिंह, लाल मोहन गुप्ता, संतोष केशरी, मनोहर गुप्ता आदि समेत अनेक गण्यमान और संगीत प्रेमी श्रोता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।