Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunicipal Corporation Prepares for Monsoon Cleaning Drains to Prevent Waterlogging

मॉनसून के पूर्व शहर की सभी नालियां होंगी साफ

नगर निगम ने बरसात के दौरान जलजमाव से बचने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सभी नालों की सफाई के लिए तीन क्यूआरटी टीमों का गठन किया गया है। मेयर कुमकुम देवी ने कहा कि नालों की उड़ाही 15 मई तक पूरी कर ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 26 April 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
मॉनसून के पूर्व शहर की सभी नालियां होंगी साफ

शहरवासियों को इस बरसात जलजमाव का ज्यादा दंश नहीं झेलना पड़ेगा। इसके लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। नगर निगम की पूरी फौज शहर के बड़ा से लेकर छोटे नाला और नालियों की सफाई करने में जुट गया है। इसके लिये तीन क्यूआरटी टीम भी काम कर रही है। एक टीम के अंदर 20 कर्मी हैं। नगर निगम के सभी वार्ड के सफाई जमादार से नाला जाम, टूटी पुल-पुलिया की सूची मांगी गई है, ताकि मानसून आने से पहले सभी कमियों को दूर किया जा सके। मेयर कुमकुम देवी ने बताया कि पहला बड़ा आउटफॉल नाला का पानी बेकापुर, ब्रह्मस्थान, गीता बाबू रोड होते हुए गंगा पहुंचती है। दूसरा नाला कमेला, दिलीप धर्मशाला, तीन नंबर गुमटी होते हुए दलहट्टा होकर गंगा में गिरता है। तीसरा माधोपुर, स्टेशन होकर निकलती है। चौथा नाला खानकाह, चुआबाग, लल्लू पोखर होते गंगा पहुंचती है। सभी नालों में जाल लगा हुआ है। केमिकल के बाद ही नाला का पानी गंगा में गिरता है। मेयर ने बताया कि 15 मई तक सभी छोटे-बड़े नालों की उड़ाही करने का टास्क दिया गया है। 70 फीसद नालों का पानी चंडिका स्थाना के पास स्थित एसटीपी में गिरता है। 30 प्रतिशत गंगा में गिरता है। एसटीपी से गंदे पानी की रिसाइकलिंग कर गंगा में भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि वर्षा के बाद 45 मिनट से एक घंटे के अंदर शहर से जलजमाव की समस्या दूर होगी, इस तरह की तैयारी की गई है।

दूसरी तरफ, नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को मुंगेर नगर निगम स्थित बबुआ घाट पर मेयर, वार्ड पार्षद व शहरवासियों ने श्रमदान किया। मेयर ने गंगा घाट व शहर की साफ-सफाई के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यकम 30 अप्रैल तक चलेगा। इस क्रम में विद्यालय के बच्चों के बीच वाद विवाद/चित्रकला/निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इसमें स्वच्छता ही मुख्य थीम है।

---------------------

बनाए गए नोडल पदाधिकारी

मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्ड है। बरसात में जलजमाव न हो इसके लिए स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी और पिंटू कुमार नोडल पदाधिकारी है। उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार ने कहा कि निगम में आने वाले कोई भी पत्र का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। वार्डों और सड़कों पर खराब लाइटों को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जहां-जहां लाइट की स्थिति सही नहीं है उसे अविलंब ठीक करें। बैठक में संजय सिन्हा, सफाई प्रभारी राहुल सिंह सहित कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें