Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरMunger University Conducts Peaceful Exams for B Sc and B A Subsidiary Subjects with 110 Absent Candidates

छठे दिन डिग्री पार्ट -2 में कुल 2646 परीक्षार्थी ने दी परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय में डिग्री पार्ट-2 की परीक्षा का छठा दिन रहा। पहले पाली में बीएससी फिजिक्स-2 और बीए एआईएच की परीक्षा हुई, जिसमें 521 में से 496 परीक्षार्थी शामिल हुए। दूसरी पाली में बीए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 24 Oct 2024 12:39 AM
share Share

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में चल रहे डिग्री पार्ट-2, शैक्षणिक सत्र 2022-25 के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा के छठे दिन बुधवार को प्रथम पाली में बीएससी के फिजिक्स -2 व बीए के एआईएच तथा द्वितीय पाली में बीए के सोशियोलॉजी की परीक्षा ली गई। जिसमें प्रथम पाली में कुल 521 परीक्षार्थी में 496 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 25 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहें। इसी तरह दूसरी पाली में बीए के सोशियोलॉजी विषय की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 2635 परीक्षार्थी में 2550 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 85 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहें। इस प्रकार दोनों पालियों में कुल 110 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहें हैं।

जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि छठे दिन बुधवार को प्रथम पाली में बीएससी के फिजिक्स पेपर -2 व बीए के एआईएच -2 तथा द्वितीय पाली में बीए के सोशियोलॉजी-2 की परीक्षा ली गई। परीक्षा सभी 23 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न कराई गई। किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया है। दोनों पालियों को मिला कर कुल 110 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें