Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरMunger University Begins Second Phase Counseling for 70 Vacant B Ed Seats

सीईटी बीएड परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू

मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 5 बीएड कॉलेजों में 70 रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की है। यह प्रक्रिया 5 अक्टूबर तक चलेगी। यदि फिर भी सीटें खाली रहीं, तो तीसरे चरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 5 Oct 2024 01:13 AM
share Share

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय अपने 5 बीएड कॉलेजों में रिक्त 70 सीटों पर नामांकन को लेकर शुक्रवार से दूसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की। जिसमें सीईटी बीएड परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल होंगे। काउंसिलिंग की यह प्रक्रिया 5 अक्टूबर तक चलेगी। दूसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद भी सीट रिक्त रहने पर तीसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया 7 से 9 अक्टूबर के बीच संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए सीईटी बीएड के नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू ने रिक्त सीटों की सूची भी जारी कर दी है। मुंविवि के सीईटी बीएड के नोडल अधिकारी सह परीक्षा नियंत्रक डा. अमर कुमार ने बताया कि पहले 30 सितंबर तक मुंविवि के 5 बीएड कॉलेजों में रिक्त सीटों पर नामांकन को लेकर काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी की जानी थी। इस क्रम में मुंविवि के 5 बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर चयनित 127 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग में 57 अभ्यर्थी शामिल हुए। अब शुक्रवार से बीएड कॉलेजों में शेष 70 रिक्त सीटों पर नामांकन को लेकर दूसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। जो 5 अक्टूबर तक पूरी की जाएगी। दूसरे चरण के बाद भी सीट रिक्त रह जाने पर 7 से 9 अक्टूबर के बीच तीसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें