मुंविवि ने जारी किया स्पोर्ट्स कैलेंडर
मुंगेर विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स काउंसिल ने 2024-25 इंटर कॉलेज टूर्नामेंट का कैलेंडर जारी किया। टूर्नामेंट 29 अगस्त से 18 नवंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न खेलों के मैच होंगे जैसे क्रॉस कंट्री, फुटबॉल,...
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स काउंसिल मुंगेर ने शुक्रवार को इंटर कॉलेज टूर्नामेंट 2024-25 को लेकर कैंलेंडर जारी कर दिया है। जिसके तहत 29 अगस्त से इंटर कॉलेज टूर्नामेंट शुरू होकर 18 नवंबर 24 तक चलेगा। जानकारी देते हुए मुंविवि के डीएसडब्लू डॉ बीसी पाण्डेय ने बताया कि 29 अगस्त को पहला टूर्नामेंट हरि सिंह कालेज हवेली खड़गपुर में आयोजित होगा। जिसमें क्रास कंट्री (मेंस / वीमेंस) का मैच होगा। वहीं 01 से 03 सितंबर तक जेआरएस कॉलेज जमालपुर में मेंस का फुटबॉल मैच खेला जाएगा। इसी तरह 05-06 सितंबर तक आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में मेंस बेडमिंटन तथा 07-08 सितंबर तक इसी कालेज में वीमेंस बेडमिंटन का मैच खेला जाएगा। वहीं 10-11 सितंबर तक केडीएस कालेज गोगरी में मेंस कबड्डी तथा 13-14 सितंबर को जेआरएस कॉलेज जमालपुर में वीमेंस कबड्डी का मैच खेला जाएगा। 19-20 सितंबर को जमालपुर कालेज जमालपुर में मेंस खो-खो तथा 23-24 सितंबर को इसी कालेज में वीमेंस खो-खो का मैच खेला जाएगा। 26-27 सितंबर को आरएस कालेज तारापुर में मेंस तथा वीमेंस का चेस टूर्नामेंट खेला जाएगा। केकेएम कालेज जमुई में मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 21-27 अक्टूबर को होगा। वहीं 16-17 अक्टूबर को एसकेआर कालेज बरबीघा में मेंस हैंडबॉल टूर्नामेंट,22-23 अक्टूबर को आरडी कालेज शेखपुरा में वालीबाल टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसी तरह 26-28 अक्टूबर को एमयूएससी में मेंस/ वीमेंस का एथलेटिक्स टूर्नामेंट खेला जाएगा। 12-13 नवंबर को आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में मेंस/वीमेंस का बाक्सिंग एवं 15-16 नवंबर को जेएमएस कालेज मुंगेर में मेंस/ वीमेंस का योगा टूर्नामेंट होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।