झूलनोत्सव पर भजन गायकों एवं कला साधकों की प्रस्तुति ने मोहा मन
मुंगेर में प्रेम मंदिर ने श्री कृष्णा झूलनोत्सव के बारहवें दिन को पारंपरिक धूमधाम से मनाया। भजन गायकों और कला साधकों के प्रदर्शन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर की सजावट और भक्तों की भीड़...
मुंगेर, एसं। रविवार को राजा रघुनंदन रोड स्थित प्रेम मंदिर मुंगेर तेरह दिनों तक लगातार चलने वाला श्री कृष्णा झूलनोत्सव का बारहवां दिन बड़े ही पारंपरिक धूमधाम श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरन मुंगेर के प्रख्यात भजन गायकों एवं कला साधकों के द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के पावन चरणों में समर्पित कई अमूल्य भजनों ने वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। झूलनोत्सव के बारहवां दिन पर मंदिर की अनुपम छठ देखते ही बन रही थी। इस विशेष मौके पर श्री राधे कृष्ण की पूजा अर्चना का आनंद उठाने के लिए प्रेम मंदिर के सेवायत शरद सिंह जी मंदिर पर परिसर में उपस्थित थे। बेहतरीन ढंग से पुष्पों से एवं अन्य सज्जा सामग्रियों से सुसज्जित मंदिर परिसर की छटा देखते ही बन रही थी। समूचा मंदिर परिसर मुंगेर शहर के तमाम जगहों से आए हुए श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से खचाखच भरी हुई थी। ऐसा लग रहा था जैसे श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों का आपार सैलाब उमड़ा हो। रविवार को मंदिर के प्रधान पुरोहित श्री मुन्ना मिश्रा के द्वारा महा आरती की गई और आगे अन्य देवी देवताओं की भी आरती एवं पूजन की गई। भजन एवं कीर्तन के कार्यक्रम की शुभारंभ श्री गणेश वंदना के साथ की गई।
------------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।