विषहरी पूजा एवं मुहर्रम पर डीजे पर रहेगा प्रतिबंध
मुंगेर में विषहरी पूजा और मुहर्रम को शांति से संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कोतवाली थानाध्यक्ष ने डीजे पर प्रतिबंध लगाने और लाइसेंस के अनुसार ही जुलूस निकालने की बात कही।...
मुंगेर, निज संवाददाता : विषहरी पूजा एवं मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार की शाम कोतवाली थाना में शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई। सदर बीडीओ आरके राघव और कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी की मौजूदगी में संपन्न बैठक में शांति समिति के दर्जनों सदस्य शामिल हुए। इस दरम्यान थानाध्यक्ष ने डीजे पर प्रतिबंध की बात कहते हुए विषहरी पूजा एवं मुहर्रम पर डीजे नहीं बजाने की बात कही। मुहर्रम पर अखाड़ा जुलूस और विषहरी मेला के सभी समितियों से लाइसेंस लेने की बात कही। साथ ही लाइसेंस में निर्धारित रूट के अनुसार ही मुहर्रम जुलूस निकालने की बात कही। थानाध्यक्ष ने कहा कि विषहरी पूजा एवं मुहर्रम पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। मुहर्रम या विषहरी पूजा में असामाजिक तत्वों की हरकत से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर ऐसे तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में दोनों समुदाय के दर्जनों प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।
---------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।