Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरMunger 13-Day Costume Jewelry Entrepreneur Training Begins by UCO Bank

यूको आरसेटी, मुंगेर में शुरू हुआ 13 दिवसीय कॉस्टयूम ज्वैलरी उद्यमी प्रशिक्षण

मुंगेर में यूको बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 13 दिवसीय कास्टयूम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में 35 महिलाएं भाग ले रही हैं। संस्थान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 14 Aug 2024 12:11 AM
share Share

मुंगेर, एक संवाददाता। सदर मुंगेर प्रखंड परिसर में यूको बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को 13 दिवसीय कास्टयूम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ संस्थान के निदेशक गौतम कुमार, यूको बैंक, संग्रामपुर के उप शाखा प्रबंधक संजीव कुमार, सेवा भारत की रजनी कुमारी एवं प्रशिक्षणार्थियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर निदेशक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेने एवं बैंक की मदद लेकर व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरु करने की सलाह दी। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संग्रामपुर प्रखंड की 35 महिलाएं भाग ले रही हैं। जबकि, यह प्रशिक्षण अतिथि संकाय पूनम कुमारी के द्वारा दिया जा रहा है। मौके पर संकाय सन्नी एवं कार्यालय सहायक नीतीश कुमार सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें