Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरMassive Celebration of Vishwakarma Puja in Jamalpur 50 000 Attend Festivities

सुहाना मौसम और रिमझिम फुहारों के बीच हुई देवशिल्पी की पूजा

मपी: 4: स्काउट एंड गाइडस कार्यकर्ता वर्कशॉप मेला में जानकारी देते हुए फोटो जेएमपी: 5: पुराना इंजन पर चढ़कर सेल्फी लेते बच्चे फोटो जेएमपी: 6: क्रेन शॉ

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 16 Sep 2024 06:17 PM
share Share

जमालुपर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर में सोमवार को विश्वकर्मा की पूजा की धूम रही। एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर में विश्वकर्मा पूजा देखने को लेकर सोमवार को करीब 50 हजार श्रद्धालुओं व शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक लोगों जहां विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना, आरती और जयकारा लगाते दिखे, तो वहीं कारखाने में विविध व मरम्मत कार्य देकर आह्लादित होते रहे।

सुहाना मौसम और रिमझिम फुहार के बीच जमालपुर, मुंगेर, धरहरा, कजरा, किऊल, सुल्तानगंज, भागलपुर, खगड़िया और बेगूसराय से हजारों की संख्या में लोग वर्कशॉप पहुंचे थे। कारखाना गेट संख्या एक और छह पर आरपीएफ इंस्पेक्टर हरी शंकर प्रसाद अपने जवानों की टीम ने विधि-व्यवस्था संभाली। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसलिए कारखाना गेट संख्या एक और छह के साथ कारखाना के भंडार विभाग शॉप, डीपीएस शॉप, क्रेन शॉप, एमटीएस शॉप व डब्लूआरएस वन, टू, थ्री व फोर शॉप सहित अन्य गुप्त स्थानों पर दो दजर्न सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे। इधर विभिन्न शॉप में कर्मियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विश्वकर्मा पूजा अर्चना की। हर शॉप में रोलेक्स और विद्युत साज सज्जा से सुसज्जित किया गया था।

करीब 25 स्थानों पर श्री श्री 108 विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। सुबह से पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का दौर संध्या चार बजे तक चलता रहा। क्या बच्चे-बूढ़े, युवा-युवतियां तथा महिलाओं ने भी इंजन, क्रेन, टावर कार, मिस मफेट पर चढ़कर सेल्फी लेते दिखे। कारखाना परिसर में बुद्ध भगवान का बुद्धा विहार गार्डन और स्क्रैप से निर्मित इंडिया गेट आकर्षण का केंद्र बना रहा। इधर कारखाने के गेट संख्या एक और तीन से लेकर वर्कशॉप रोड तक मेला-ठेला लगा रहा। तथा जमकर सामानों की भी खरीदारी हुई।

-------------------------

इंजन और क्रेन पर चढ़कर बच्चों ने ली सेल्फी का लुत्फ

विश्कर्मा पूजा में कारखाना घूमने आए लोगों ने अपने परिवार के साथ इंजन, मिस मफेट, टावर कार और 140 हाईड्रोलिक क्रेन शॉप पर चढ़कर न सिर्फ लुत्फ उठाए, बल्कि सेल्फी लेकर भी अपनी यादें सुरक्षित की।

विभिन्न शॉपों का लिया सीडब्लूएम सहित इरवो अध्यक्षा ने जायजा

वर्कशॉप के सीडब्लूएम बीपी. बर्णवाल, डिप्टी प्रोडक्शन डॉ. अभ्युदय सहित इरवो अध्यक्षा अनीता बर्णवाल की टीम ने क्रेन शॉप सहित अन्य शॉपों का जायजा लिया, तथा विश्वकर्मा की प्रतिमा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सीब्डलूएम ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद से जमालपुर करखाना तरक्की की राह पर है। यहां विविध निर्माण व मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। तथा वर्कलोड की कमी दिन दिनों दूर हो रही है।

जमालपुर में 16 को मनाया जाता है श्रीश्री विश्वकर्मा पूजा

अधिकांश स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा में 17 सितंबर को मनाया जाता है। लेकिन लौहनगरी जमालपुर में ही एक दिन पहले 16 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा मनाया जाता है। कारखाना सहित पूर्व रेलवे डीजल शेड, मॉडल स्टेशन जमालपुर, कैरेज व वैगन विभाग व अन्य रेल क्षेत्रों सहित शहरवासी भी सोमवार को विश्वकर्मा पूजा समारोहपूर्वक मनाया है। हालांकि शहर के आधी आबादी आज विश्वकर्मा की पूजा करेंगे। गौरतलब है कि सन् 8 फरवरी 1862 ई. में अंग्रेजों ने एशिया का प्रसिद्ध और देश का पहला कारखाना जमालपुर की नींव डाली थी। तबतक से लेकर आज भी एक दिन पूर्व छुट्टी देने तथा पूजा करने की इजाजत दी जाती रही है। नई दिल्ली के आदेश पर कोई बदलाव जमालपुर वर्कशॉप के लिए नहीं किया गया है।

डब्लूआरएस टू शॉप में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन, फिल्मी गीतों पर ठुमके

वर्कशॉप के डब्लूआरएस टू परिसर में हर साल की तरह इसबार भी ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। मंच पर तीन महिलाओं ने अपनी अद्भुत नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। फिल्मी गीतों पर नृत्य देखने को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। लोग डांस कार्यक्रम का पूरा विडियो शूट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें