पीजी विभाग के गठन की प्रक्रिया अब तक नहीं हुई पूरी
मुंगेर के विश्वविद्यालय को शिक्षा विभाग से पीजी विभाग खोलने के लिए पद सृजन की स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। एमयू में 20 पीजी विभाग अब तक सरकार की अनुमति और पद सृजन के बिना संचालित हैं।
मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय को अब तक शिक्षा विभाग से पीजी विभाग खोलने तथा इसके संचालन के लिए पद सृजन को स्वीकृति नहीं मिल पाई है। इसके कारण अब तक एमयू में नियमानुसार पीजी विभाग के गठन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। इस प्रकार एमयू के 20 पीजी विभाग तीन वर्षों से बिना सरकार की अनुमति व पद सृजन के ही संचालित किया जा रहा है। इसे केवल एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट और सीनेट की स्वीकृति के आधार पर ही चलाया जा रहा है। हालांकि वर्ष 2020 में विश्वविद्यालय को 12 पीजी स्कूल खोलने की सरकार से स्वीकृति मिली थी तथा इसके लिए 120 से अधिक पदों के सृजन को भी स्वीकृति दी गई, बाद में शिक्षा विभाग ने यह कहते हुए पीजी स्कूलों के संचालन पर रोक लगा दिया कि इसका प्रावधान बिहार विवि अधिनियम में नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।