मेरे लाल यशोदा छल गयो री, मेरो माखन चुराकर बदल गयो री...
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हवेली खड़गपुर में भजन संध्या का आयोजन हुआ। साहू ठाकुरबाड़ी में कुणाल कुमार साह, अमित कुमार और अंजली आनंद ने भजन प्रस्तुत किए। बांसुरी की धुनों के बीच विनोद केशरी ने...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पुनीत दिवस पर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ नगर के विभिन्न ठाकुरबाड़ी में भक्ति भाव के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भजन, कीर्तन आदि का आयोजन किया गया। नगर के साहू ठाकुरबाड़ी में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे कुणाल कुमार साह मेरे लाल यशोदा छल गयो री, मेरो माखन चुराकर बदल गयो री और भागा मटकी फोड़ कन्हैया, भागा मटकी फोड़ की प्रस्तुति ने लोगों में धार्मिक भाव जगाया। अमित कुमार ने तुम्हारी याद आती है बताओ क्या करे मोहन और अंजली आनंद ने फूलों से सज रहे है श्री वृन्दावन बिहारी भजन की सुरमई प्रस्तुति से माहौल को यादगार बना दिया।
बांसुरी की स्वर लहरियों के बीच विनोद केशरी ने भजन पेश कर सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबला पर अमृत आनंद संगत कर रहे थे। वहीं मनोहर गुप्ता ने कृष्ण कविता प्रस्तुत किया।महिलाओं ने भी सोहर एवं लोक भजन प्रस्तुत किया। इस मौके पर लाल मोहन साह, अध्यक्ष अबोध साह, रामवतार साह, उपाध्यक्ष जनार्दन साह, मुकेश कुमार, मनोहर गुप्ता, पंडित निरंजन मिश्रा, नीतेश मिश्रा, राकेश चंद्र सिन्हा, अमित कुमार, संजय केशरी, ध्रुव केशरी, सुधीर गुप्ता, तनक लाल साह, बिरजू साह आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर केशरवानी ठाकुरबाड़ी में भजन संध्या में लोग सराबोर हुए। इस मौके पर कैलाश केशरी, डा. अशोक केशरी, अशोक केशरी, शुभम केशरी, अरुण केशरी, ललन झा, शिबू दा, अभिनव पाठक, सन्नी झा आदि समेत अनेक धर्मानुरागी मौजूद थे।
---------------------------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।