नगर परिषद के घोषणा बाद भी घर-घर जल नहीं पहुंचा पानी
जाने के बाद भी घोषणा पर नहीं कर रही नगर परिषद काम हवेली खड़गपुर। निज संवाददाता पिछले एक माह पहले नगर परिषद की सशक्त कमेटी की बैठक में घर-घर जल नल यो
हवेली खड़गपुर। निज संवाददाता पिछले एक माह पहले नगर परिषद की सशक्त कमेटी की बैठक में घर-घर जल नल योजना का लाभ सभी नगर वासियों को मिले इसके लिए नगर परिषद बोर्ड में लिए गए निर्णय का असर अब तक नहीं देखा जा रहा है। आज भी नगर परिषद के अधिकांश वार्डो में घर जल नल का पानी लोगों की पहुंच से दूर है। लोग दूषित पेयजल पीने को मजबूर है और नगर परिषद पूरी तरह बेखबर है। नगर परिषद के मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने यह घोषणा की थी कि जल्द ही जन नल विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी लाल मेल कर हर घर में जल का नल पहुंचाया जाएगा। पर यह घोषणा सिर्फ हवा हवाई रह गई। आज तक इस पर नगर परिषद ने काम नहीं किया। झूठे आश्वासन को लेकर लोगों के बीच आक्रोश पनपता जा रहा है। नगर परिषद की मासिक बैठक में यह सर्व सम्मति से निर्णय पारित हुआ था कि जिन घरों में किसी कारणवश पानी नहीं पहुंच पा रही है उसे पहुंचने के लिए विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का निष्पादन किया जाएगा, पर आज भी यह समस्या शहर वासियों के लिए गंभीर बना हुआ है।
इस बाबत जब मुख पार्षद प्रभु शंकर ने बताया कि घोषणा के अनुसार ही काम होगा। विभागीय अधिकारियों से मिलकर इसकी रूपरेखा जल्द तैयार की जा रही है। जिन घरों में घर-घर जल योजना की पानी नहीं जा रही है उसका भी डाटा तैयार किया जा रहा है। नगर परिषद ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।