Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरKharagpur Community Unites for Chhath Puja Preparations Cleaning and Accessibility Initiatives

बैठक में छठ घाट निर्माण को लेकर जताई सहमति

हवेली खड़गपुर में छठ पूजा के लिए घाटों की सफाई और पहुंच के रास्तों को बेहतर बनाने का कार्य चल रहा है। थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में दोनों समुदायों के बीच बैठक हुई, जिसमें घाट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 24 Oct 2024 12:34 AM
share Share

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व को लेकर नगर क्षेत्र में विभिन्न छठ घाट और घाट तक पहुंचने वाले रास्तों को दुरुस्त और सुगम बनाने का कार्य प्रारंभ है। नगर परिषद की ओर से लगातार मजदूर और सफाईकर्मी विभिन्न छठ घाटों की सफाई और ऊबड़ खाबड़ जमीन को समतल बनाने में भिड़े हुए है। इधर शाही मस्जिद और कठरा मार्केट के बीच स्थित छठ घाट बनाने और इस घाट तक पहुंचने वाले रास्तों पर पसरी गंदगी की सफाई और उबड़-खाबड़ जमीन को समतल और सीढ़ी बनाने को लेकर संभावित विवाद को विराम देने के उद्देश्य से बुधवार को खड़गपुर थाना में पदाधिकारी की मौजूदगी में दोनों समुदाय के प्रबुद्ध जनों की बैठक की गई।

थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। पदाधिकारी ने दोनों समुदाय की बात को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद इस वेरायटी एटीएम गली के पीछे छठ घाट बनाने की बात कही। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगों ने बताया था कि एटीएम गली से मनी नदी तक जाने वाले रास्ते में बड़ा सा गड्ढा कर दिया गया है। जिससे छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को छठ घाट पहुंचने का मार्ग अवरुद्ध हो जाएगा। बुधवार को दोनों सामुदाय के लोगों की बात अंचलाधिकारी ने सुनी। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि गड्ढे में पाइप डालकर छठ व्रतियों के लिए रास्ता बनाया जाएगा।

बैठक में मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, समाजसेवी राकेश चन्द्र सिन्हा, गजनफर अली खान, मो. तस्लीमुद्दीन, डा. अशोक सिंह, अनवर खान, संजीव कुमार सहित दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने आपसी भाईचारा और समरसता का संदेश देते हुए बीच का रास्ता निकाला और शाही मस्जिद के पीछे वेरायटी गली की तरफ से छठ घाट का निर्माण और सीढ़ी का निर्माण की बात पर सहमति बनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें