जिउतिया व्रत: गंगा घाटों पर स्नान के लिए व्रतियों की उमड़ी भीड़, निर्जला व्रत आज
मंुगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला जीवित्पुत्रिका (जिउतिया)
मंुगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) व्रत मंगलवार को नहाय-खाय से शुरू हो गया। बुधवार को महिलाएं 24 घंटे के निर्जला व्रत में रहेगी। गुरुवार की सुबह पारण के साथ व्रत संपन्न होगा। मिथिला पंचाग के अनुसार व्रत करने वाली महिलाओं का मंगलवार से व्रत शुरू हो गया। बुधवार शाम को पारण करेंगी।
नहाय-खाय को लेकर मंगलवार की सुबह से ही व्रती महिलाएं गंगा स्नान के लिए विभिन्न घाटों पर पहंुचने लगी। बबुआ घाट, सोझी घाट एवं कष्टहरणी सहित अन्य घाटों पर स्नान के लिए व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे अधिक भीड़ बबुआ घाट एवं कष्टहरणी घाट पर रही। बाढ़ के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं गंगा स्नान के लिए पहंुची थी। सुबह से दोपहर तक स्नान के लिए गंगा घाटों पर व्रतियों की भीड़ लगी रही। व्रतियों ने गंगा स्नान कर जीमूतवाहन की पूजाकर संतान के लंबी उम्र की कामना की। सुरक्षा को लेकर घाटों पर गोताखोर तैनात रहे।
मिठाईयों की खूब हुई बिक्री: व्रती महिलाएं बुधवार सुबह व्रत शुरू होने से पहले ओठगन कर परिवार के साथ भोजन ग्रहण करेगी। इसे लेकर मिठाई एवं दही की खूब बिक्री हुई। मिठाई की खरीदारी को लेकर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। दुकानदारों ने जिउतिया को लेकर खाजा, टिकरी, लड्डू, नारियल की मिठाई के साथ छेना एवं खोवा की कई आईटमों को तैयार किया था। लोगों ने अपनी-पसंद की मिठाईयों की खरीदारी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।