समाज के सभी वर्गों को जोड़कर बूथ कमेटी का करें गठन
गुरुवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू पंचायत अध्यक्षों की बैठक हुई। प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल ने अध्यक्षता की और सभी पंचायत अध्यक्षों से 20 मार्च से पहले बूथ कमेटी...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को प्राचीन काली मंदिर परिसर मे हवेली खड़गपुर प्रखंड के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के सात पंचायतों के जदयू पंचायत अध्यक्षों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल की अध्यक्षता में की गई। श्री मंडल ने पंचायत अध्यक्षों से कहा कि समाज के सभी वर्गों को शामिल कर प्रत्येक बूथ पर 10-10 लोगों को जोड़कर बूथ कमेटी 20 मार्च से पहले बनाएं। इस मौके पर जिला जदयू प्रवक्ता मनोज कुमार रघु, जिला उपाध्यक्ष गोरेलाल मंडल, जिला बीस सूत्री सदस्य मुकेश कुमार सिंह, दरियापुर एक पंचायत अध्यक्ष मनोज चौरसिया, गंगटा पंचायत अध्यक्ष सदानंद ठाकुर, मंझगाय पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर बिंद, दरियापुर 2 पंचायत अध्यक्ष हरकित वर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।