Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरJamalpur Teacher Deepti Kumari Honored for Promoting Hindi Language

डीआरएम राजभाषा संगोष्ठी कार्यक्रम में जमालपुर बेटी दीप्ती हुई सम्मानित, हर्ष

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बुधवार

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 19 Sep 2024 06:41 PM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बुधवार की देर शाम कार्यालय सभागार में आयोजित राजभाषा संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान जमालपुर की बेटी सह शिक्षिका दीप्ती कुमारी को हिन्दी का प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिये सम्मानित किया। दीप्ती कुमारी के सम्मानित होने पर जमालपुर सहित मालदा के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। तथा बधाइयों का तांता लगा हुआ है। दीप्ती कुमारी जमालपुर निवासी हैं, तथा मालदा मंडल स्थित संत मेरी स्कूल की शिक्षिका हैं। राजभाषा हिन्दी संगोष्ठी कार्यक्रम में दीप्ति कुमारी को सोशल मीडिया और भाषा विषयों पर वक्ता के तौर बुलाया गया था। मौके पर दीप्ती कुमारी ने कहा कि सोशल मीडिया से हिन्दी का ताल-मेल बढ़ने पर हिंदी के एक बड़े बाजार का उदय हुआ है।

फेसबुक, ट्विटर से लेकर गूगल और इंस्टाग्राम में भी हिंदी में लिखा जा रहा है, पोस्ट किया जा जा रहा है। और यूजर्स की तरफ से भी लिखने के लिए हिंदी का चयन किया जा रहा है। इससे हमारी विश्व स्तर पर पहचान बन रही है। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि हिन्दी हमारी जान और पहचान है। हमें इसके अधिकाधिक उपयोग करने के प्रति रूची रखनी चाहिए और दूसरों को प्रेरित करें कि अपनी भावनाओं को हिन्दी में व्यक्त करें। मौके पर एडीआरएम एस प्रसाद, श्रेष्ठ कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें