Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरInduction Meet for Newly Enrolled LLB Students at Munger University

एलएलबी सेमेस्टर-1 के विद्यार्थियों का हुआ इंडक्शन मीट

मुंगेर विश्वविद्यालय के विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में एलएलबी सेमेस्टर-1 के नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट आयोजित की गई। प्राचार्य डा. राजेश कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को विधि स्नातक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 17 Oct 2024 12:33 AM
share Share

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित एकमात्र विधि महाविद्यालय विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में बुधवार को एलएलबी सेमेस्टर-1, शैक्षणिक सत्र 2024-27 में नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई । कार्यक्रम में कुल 120 विद्यार्थी शामिल हुए। मौके पर प्राचार्य डा. राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि विधि स्नातक एक प्रोफेसनल कोर्स है। यहां आप जो ज्ञान अर्जित करेंगे, उसके माध्यम से जहां आप अपनी आजीविका के लिए अर्थोपार्जन कर सकेंगे। वहीं दूसरी ओर समाज के उत्थान का भी कार्य कर सकेंगे। ज्ञान प्राप्त करने के लिए अनुशासित होना बहुत ही आवश्यक होता है। विधि का ज्ञान प्राप्त कर आप समझ पाएंगे कि क्या न्याय संगत है और क्या नहीं। कालेज वह स्थान होता है जहां आपके ज्ञान में वृद्धि होती है। आपलोग नियमित रूप से कालेज आएं तथा संस्थान की नियमावली का पालन करें। डा. नीरज कुमार शुक्ला ने कहा कि आपकी कक्षा गुरुवार से प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच संचालित की जाएगी। सभी नव नामांकित विद्यार्थी नियमित रूप से कालेज आएं। हम आपसे वादा करते हैं कि जब आप अपनी पढ़ाई पूरी कर यहां से वापस जाएंगे तो आप अपने क्षेत्र में सर्वोच्च प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की भी जानकारी दी। विद्यार्थियों को डा. शैलेश कुमार मिश्रा, जर्नादन यादव, डा. मनीष कुमार, पवन कुमार मिश्रा, राहुल कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें