Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरHistoric Yoga Mahasammelan Held in Khargpur to Promote Yoga and Wellness

योग धर्म, ऋषि धर्म से भारत को सशक्त बनाना है: योगगुरु

ग महासम्मेलन का hआयोजन हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में योग कक्षा विस्तार के लिए रविवार को नगर के आरएसके

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 21 Oct 2024 12:05 AM
share Share

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में योग कक्षा विस्तार के लिए रविवार को नगर के आरएसके उच्च विद्यालय के प्रशाल में योग महासम्मेलन का ऐतिहासिक और अभूतपूर्व आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश कुमार, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार, लोकेश नंदन समेत अनेक अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालन संजीव कुमार, राजीव चौरसिया संयुक्त रूप से कर रहे थे।

योग महासम्मेलन में योगगुरु बाबा रामदेव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि योग आज लोगों की जरूरत है। जीवन मोबाइल से नहीं बनेगा, जीवन का निर्माण योग से होगा। आत्मनिर्माण, आत्म उत्थान योग से होगा। योग से हमे स्वास्थ्य बिहार, संगठित बिहार और समृद्ध बिहार बनाना है। 1 लाख लोगों की रोजी रोटी पतंजलि योगपीठ से हो रहा है। योग हमारी पूर्व विरासत है। हमे योग धर्म, ऋषि धर्म को अपनाना है।

मुख्य केंद्रीय प्रभारी, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के राकेश कुमार ने कहा कि दुनिया के देशों में युद्ध पर रोक योग से ही हो सकता है। 2 लाख गांवों में पतंजलि के योग शिक्षक योग का अलख जगा रहे है। 50 प्रतिशत बौद्धिक सृजनात्मक कार्य केवल बिहार में ही होते है। महासम्मेलन में अमित कुमार, अंजली आनंद ने सुरमयी भजन हे गुरुदेव सारे तीर्थ आपके चरणों में और बोले पिंजरे का तोता राम रे भजन की कुशल प्रस्तुति दी। तबला पर अमृत आनंद संगत कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें