मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर
असरगंज में बुधवार रात हुई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र जलमग्न हो गया है। किसानों में खुशी की लहर है, क्योंकि बारिश से धान की फसल को लाभ हुआ है। पिछले 10 दिनों की सूखे के बाद, किसानों के खेतों में पानी की...
असरगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की रात्रि जमकर हुई मूसलाधार बारिश से संपूर्ण क्षेत्र जलमग्न हो गया है। जमकर मूसलाधार हुई बारिश से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बारिश से क्षेत्र के किसानों को धान की फसल में काफी फायदा हुआ है। बीते 10 दिनों से क्षेत्र में बारिश नहीं होने एवं चिलचिलाती धूप से किसानों के खेतों में लगी धान की फसल में पानी का घोर अभाव हो गया था। खेतों में लगी धान की फसल पानी के अभाव में सुख रहे थे। पानी का अभाव रहने के कारण किसान अपने खेतों में खाद का प्रयोग नहीं कर पा रहे थे। मूसलाधार बारिश होने से किसानों के खेतों में लगी धान की फसल को काफी फायदा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।