यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने एलटी राजेश और लाली को किया सम्मानित
हवेली खड़गपुर में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने टीबी मुक्त पंचायत पहल में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान शेखपुरा में टीबी मुक्त पंचायत पहल एवं यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान और प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के हाथों सम्मानित किया गया। जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में कार्यरत एलटी राजेश कुमार सिंह और लाली कुमारी को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। दोनों कर्मी के साथ सिविल सर्जन मुंगेर और सीडीओ मुंगेर को भी स्वास्थ्य मंत्री ने विशेष रूप से सम्मानित किया। टीबी मुक्त पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने पर एलटी राजेश कुमार सिंह और लाली कुमारी को सम्मानित किए जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अखिलेश कुमार, नवल किशोर, उमेश प्रसाद समेत समाजसेवी ईशु यादव, योगेश्वर गोस्वामी, हिमांशु कुमार सिंह, राकेश चंद्र सिन्हा, अमित कुमार, सूरज भारती, मुखिया मुरारी मोहन मुकुंद, राजीव नागर, संजीव कुमार आदि समेत अनेक प्रबुध नागरिकों ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।