Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरHaveli Kharagpur Celebrates 78th Independence Day with Enthusiasm and Joy

स्वतंत्रता की 78वीं अमृतमयी दिवस पर शान से लहराया तिरंगा

हवेली खड़गपुर प्रखंड में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय, विद्यालय, शिक्षण संस्थान और राजनीतिक दलों ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। एसडीएम, एसडीपीओ,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 17 Aug 2024 01:02 AM
share Share

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वाधीनता दिवस का 78वीं अमृतमयी दिवस उमंग, उल्लास के साथ मनाई गई। प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालय एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के साथ साथ राजनीतिक दलों ने भी राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया। मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय, गौशाला एवं अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम राजीव रौशन, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ चंदन कुमार, खड़गपुर थाना में थानाध्यक्ष नीरज कुमार, जीविका कार्यालय में बीपीएम अंजू कुमारी, एचएस कालेज में प्रभारी प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार, पहाड़पुर में तेलियाडीह पैक्स अध्यक्ष चैतन्य कुमार, आरडीटीएम कॉलेज में प्राचार्य अजय कुमार, हेब्रोन मिशन स्कूल में प्राचार्य पीसी प्रसाद ने राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया।

आरएसके उच्च विद्यालय के मुख्य समारोह में एनसीसी के जवान और जेएनवी, संत टेरेसा, राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्र छात्राओं के परेड का एसडीओ राजीव रौशन और एसडीपीओ चंदन कुमार ने निरीक्षण किया और परेड में शामिल छात्र छात्रा और एनसीसी कैडेटों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की।

हवेली खड़गपुर से निसं के अनुसार, नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद प्रभु शंकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राचार्य खुशबू रानी बढौना पंचायत में जदयू के पंचायत अध्यक्ष बिट्टू शर्मा बागेश्रवरी गांव में संजय झा कांग्रेस कार्यालय में दिलीप मंडल इसके अलावा विभिन्न पंचायत में मुखिया ने भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें