Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरGrand Celebration of Shri Krishna Jhulanotsav Concludes at Prem Mandir in Munger

भव्यता के साथ प्रेम मंदिर में संपन्न हुआ झूलनोत्सव

मिश्रा के द्वारा महा आरती की गई और आगे अन्य देवी देवताओं की भी आरती एवं पूजन की गई। तत्पश्चात भजन एवं कीर्तन के कार्यक्रम की शुभारंभ श्री गणे

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 20 Aug 2024 12:22 AM
share Share

मुंगेर, निप्र। प्रेम मंदिर में श्री कृष्णा झूलनोत्सव भव्यता के साथ सोमवार को संपन्न हो गया। समूचा मंदिर परिसर मुंगेर शहर के तमाम जगहों से आए हुए श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से खचाखच भरा था। मंदिर के प्रधान पुरोहित श्री मुन्ना मिश्रा के द्वारा महा आरती की गई और आगे अन्य देवी देवताओं की भी आरती एवं पूजन की गई। तत्पश्चात भजन एवं कीर्तन के कार्यक्रम की शुभारंभ श्री गणेश वंदना के साथ किया गया। मुंगेर के प्रख्यात भजन गायकों एवं कला साधकों ने विभिन्न देवी देवताओं के पावन चरणों में समर्पित कई अमूल्य भजनों की सफल प्रस्तुति दी। इस दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालु एवं भक्तजन झूमते हुए नजर आ रहे थे। भजन कीर्तन की अनुपम प्रस्तुति में योगदान कर रहे अनिल कुमार विश्वकर्मा एवं विजय कुमार विश्वकर्मा भजन गायको में अजय श्री परशुराम ओमप्रकाश ब्रह्मदेव इत्यादि के द्वारा पानिया भरन गई थी जमुना तीरे दिल ले लिया, तूने नंद के दुलारे इत्यादि भजनों पर दर्शकगण भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर शरद सिंह एवं पूजा प्रबंधक ने कहा कि ईश्वर की असीम कृपा से यह कार्यक्रम बहुत ही हंसी ख़ुशी एवं प्रसन्नता के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि कला साधकों एवं भक्तजनों के कारण यह त्योहार का भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें