कल्याण विभाग प्रतियोगिता परीक्षा की कराएगा नि: शुल्क तैयारी
मुंगेर के पूरबसराय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए 1 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए...
मुंगेर, निज प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की ओर से पूरबसराय में संचालित परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से एसएससी बैच के लिये छात्र एवं छात्राएं एक अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में संस्थान के नोडल पदाधिकारी-सह- प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जिले के पूरबसराय में स्थित परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में आगामी अक्टूबर माह से प्रारंभ होने वाले सत्र में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे कुल साठ अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जाना है। इन अभ्यर्थियों को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा रेलवे, बैंकिंग,एसएससी आदि की नि:शुल्क तैयारी कराई जाएगी। संस्थान में अध्ययनरत मुंगेर जिले के बच्चों को पंद्रह सौ रुपए प्रति माह तथा अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को तीन हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृति दिये जाने का प्रावधान है। संस्थान के छात्रों के लिए निशुल्क वाई-फाई एवं पुस्तकालय की व्यवस्था भी है, जिसमें सैकड़ों प्रतियोगी पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध है। नामांकन की नि:शुल्क प्रक्रिया के तहत इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र जिले के एनआईसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अथवा पुरबसराय अवस्थित परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में जाकर प्राप्त कर सकते हैं। आगामी एक अक्टूबर तक वांछित दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र भरकर परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र पर जमा करना है। नोडल पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि गत वर्ष इस संस्था के छात्र बीपीएससी शिक्षक, बीएसएफ, पर्यटन विभाग आदि की परीक्षाओं में चयनित हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।