Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरFoundation Laid for Road Development in Dariyapur with 12 Lakh Fund

एसडीओ ने सड़क का किया शिलान्यास

मंगलवार को दरियापुर वन पंचायत में 12 लाख 4 हजार की राशि से सड़क का शिलान्यास किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटा। यह सड़क ग्राम लक्ष्मीपुर से पहाड़पुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 2 Oct 2024 12:38 AM
share Share

टेटियाबंबर, एक संवाददाता। मंगलवार को क्षेत्र के दरियापुर वन पंचायत में 12 लाख 4 हजार की षष्ट्म वित्त योजना राशि से प्रारंभ हो रहे सड़क का शिलान्यास अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, बीडीओ प्रियंका कुमारी, अंचल अधिकारी संतोष कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख सीमा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य शैलेंद्र कुमार उर्फ साधु यादव ने बताया कि ग्राम लक्ष्मीपुर विपिन यादव के खेत से कमोद यादव के खेत तक पीसीसी सड़क का निर्माण एवं शैलेंद्र कुमार बासा के निकट पुलिया से पहाड़पुर मुख्य सड़क तक वित्तीय वर्ष 2022 -23 के तहत 12 लाख 4 हजार100 के राशि से षस्टम वित्त योजना से सड़क का शिलान्यास आज किया गया। इसके निर्माण से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। वहीं मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को पंचायत समिति सदस्य के द्वारा मां दुर्गा के स्मृति चिन्ह प्रदान की गई। मौके पर विजय राय, पूर्व मुखिया गोपाल शरण सिंह समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें