सियार के हमले में आधा दर्जन लोग हुए जख्मी, गांव में दहशत
असरगंज प्रखंड के बेराई, पंसाई एवं सजुआ गांव में सियार के हमले से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। सोमवार को दो बहनों पर सियार ने हमला किया, जबकि मंगलवार को एक मां और बेटी को भी घायल कर दिया। वन विभाग ने...
असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड क्षेत्र के बेराई, पंसाई एवं सजुआ गांव के आधा दर्जन लोग सियार के हमले मेंजख्मी हो गये। ग्रामीण सियार के आतंक से दहशत में हैं। सोमवार की शाम सजुआ गांव में घास काटने गई दो सगी बहनों को सियार ने जख्मी कर दिया। जख्मी बहनों में रंजीत महाराणा की पुत्री नेहा कुमारी एवं कोमल कुमारी है। जबकि मंगलवार की सुबह पनसांय गांव में मां और बेटी पर सियार ने हमला कर दिया। सुबोध राम की पत्नी सुक्रिता देवी सुबह उठ कर घर के आंगन में गाय को खाना दे रही थी। तभी सियार ने हमला कर दिया। मां को बचाने आई बेटी को भी सियार ने जख्मी कर दिया। जख्मी का प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र असरगंज मं इलाज किया गया। ग्रामीणों की मानें तो सियार झुण्ड में चल रहा है। जहां लोगों को अकेला देख हमला बोल देता है।
मामले की जानकारी पर वन विभाग के वन परिसर पदाधिकारी संजीत कुमार सुमन, वनरक्षक नीतीश कुमार सहित पांच कर्मी सजुआ गांव पहंुचे। वनकर्मी ने लोगों को हिदायत दिया की सर्तकता बरतें। रात में शौच के लिए निकलें तो डंटा एवं टॉर्च लेकर निकलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।