Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरElectricity Complaint Camp Organized by South Bihar Distribution Company in Asarganj

बिजली के 11 आवेदन, दो निपटाये

असरगंज में साउथ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बिजली शिकायतों के समाधान के लिए शिविर आयोजित किया गया। इसमें विद्युत अभियंता और अन्य तकनीकी कर्मचारी मौजूद थे। उपभोक्ताओं ने विभिन्न समस्याओं के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 14 Sep 2024 11:54 PM
share Share

असरगंज। साउथ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा असरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में बिजली शिकायतों के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से विद्युत अभियंता रौशन कुमार तकनीकी कोटी वन मृत्युंजय कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक राजीव कुमार मानव बल ओमप्रकाश ,रवि कुमार ,सुमन कुमार मौजूद थे। कनीय अभियंता रौशन कुमार ने बताया कि अस्थाई विद्युत विच्छेद के लिए दो, बिल सुधार के लिए 6, बिल निर्गत के लिए दो एवं कृषि कनेक्शन के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें दो आवेदन का निपटारा ऑन स्पॉट किया गया। तारापुर से निसं. के अनुसार शिविर में 16 उपभोक्ता ने बिजली बिल में गड़बड़ी होने की शिकायत की। कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार ने बताया की शिविर में उपभोक्ताओं की शिकायत को सुनी। टेटियाबंबर से एसं. के अनुसार शनिवार को विद्युत कार्यालय में शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें