Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरDM Takes Charge of City Beautification Efforts in Munger

शहर के चौक चौराहों पर बैंकर्स लगाएंगे सीसीटीवी कैमरा व लाइट

मुंगेर के डीएम अब शहर के सौंदर्यीकरण में सक्रिय हो गए हैं। नगर आयुक्त ने बैंकर्स और सफाई अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। दुर्गापूजा से पहले शहर में सीसीटीवी और आकर्षक लाइट लगाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 19 Sep 2024 06:29 PM
share Share

मुंगेर, निज संवाददाता : शहर के सौन्दर्यीकरण को लेकर अब डीएम खुद रूचि ले रहे हैं। डीएम के आदेश पर प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने गुरूवार को नगर निगम में बैंकर्स और सफाई शाखा के अधिकारियों के साथ अलग अलग बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए। शहर के सौन्दर्यीकरण पर चर्चा करते हुए सभी बैंकर्स से अपेक्षित सहयोग की बात नगर आयुक्त ने कही। शहर में मुख्य चौंक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, दुर्गापूजा से पहले विद्युत पोल और चौंक-चौराहों पर आकर्षक लाइट लगाने की बात बैंकर्स से कही। जिस पर बैंकर्स ने नगर आयुक्त को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। सफाई शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रभारी नगर आयुक्त ने कूड़ा कचरा की सफाई को लेकर कई निर्देश दिए। बताया कि रात मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा दुकान बंद करने केबाद फेके गए कचरा का उठाव रात में ही सुनिश्चित कराएं। दुर्गापूजा को देखते हुए शहरी क्षेत्र के सभी मुख्य पूजा स्थलों की नियमित साफ-सफाई के अलावा शहरी क्षेत्र में 03 शिफ्ट में सफाई कराते हुए कचरा उठाव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। प्रभारी नगर आयुक्त ने बताया कि डीएम अवनीश कुमार शहर की साफ सफाई और सौन्दर्यीकरण को लेकर चिंतित हैं। डीएम के निर्देश पर ही उन्होंने गुरूवार को सफाई शाखा के प्रभारियों और बैंकर्स के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया है। गुरूवार रात से ही बाजार में सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जहां जहां कचरा डंपिंग यार्ड शहर में बना है वहां रात में ही कचरा का उठाव रात 10 बजे तक सुनिश्चित कराया जाएगा। ताकि सुबह बाजार की सभी सड़कें स्वच्छ रहे और कूड़ा उठाव के कारण जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो।

--------------------------------------------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें