मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास को लेकर तैयारी जोरों पर
बिहार के मुजफ्फरपुर में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इसका शिलान्यास 25 नवंबर को किया जाएगा। यह कार्य मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर विभाग पटना द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री...
मुंगेर, निज प्रतिनिधि। आगामी 25 नवंबर को बांक पंचायत के संदलपुर मौजा के मंगरा पोखर में मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल निर्माण कार्य के का सीएम तथा डिप्टी सीएम द्वारा शिलान्यास को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। मंगलवार को भवन प्रमंडल विभाग की ओर से चयनित स्थल का समतलीकरण का कार्य शुरू किया गया। स्वयं भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अपने नेतृत्व में शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि मुंगेर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भवन का निर्माण कार्य मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर विभाग पटना की ओर से कराया जाएगा। 25 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बांक पंचायत में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर जगह-जगह होर्डिंग भी लगाया गया है। उधर बांक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी तैयारी में जोर-जोर से लगे हुए हैं। स्वागत में कोई कमी ना रह जाए इसको लेकर मुखिया प्रतिनिधि जयराज गौतम जी जान से लगे हुए हैं तथा इसे यादगार पल बनाने को लेकर तैयारी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।