Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरConstruction of ITI College Resumes in Munger After 3-Year Halt

तीन साल से बंद पड़े खड़गपुर आईटीआई कॉलेज का निर्माण शुरू

मुंगेर के हवेली खड़गपुर में तीन साल से बंद आईटीआई कॉलेज का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। तकनीकी बाधाओं को दूर करने के बाद, संवेदक को 31 दिसंबर 2024 तक कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया है। कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 23 Oct 2024 02:05 AM
share Share

मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के हवेली खड़गपुर में तीन साल से बंद पड़े आईटीआई कॉलेज का निर्माण कार्य फिर से आरंभ हो गया है। आईटीआई भवन का स्ट्रक्चर वर्ग लगभग पूरा होने के बावजूद तीन साल पूर्व तकनीकी कारणों से निर्माण कार्य बंद हो गया था। जिला प्रशासन और भवन निर्माण विभाग की कई चरणों में हुई अंतरर्विभागीय बैठक के बाद तकनीकी बाधा को दूर कर लिया गया। विभागीय स्तर से तकनीकी बाधा दूर किए जाने के पश्चात संवेदक को पुन: कार्य आरंभ करने का आदेश दिया गया है। आईटीआई भवन का निर्माण कर रही एजेंसी श्रीनाथ बिल्डर्स एंड हाउसिंग कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड को टाइम एक्सटेंशन देते हुए 31 दिसंबर 24 तक भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया है। विभागीय आदेश के आलोक में संवेदक द्वारा आईटीआई कॉलेज के भवन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश कर पूर्णता प्रदान करने का कार्य दुबारा आरंभ कर दिया गया है। खड़गपुर में 02 एकड़ भूभाग में बन रहे आईटीआई कॉलेज के सभी भवनों का स्ट्रक्चर वर्क लगभग पूर्व में ही पूरा हो चुका है। अब संवेदक भवन को पूर्णता प्रदान करने में जुटे हैं, ताकि विभाग की ओर से मिले टाइम एक्सटेंशन के आलोक में तय समय सीमा तक आईटीआई कालेज को भवन निर्माण विभाग के हैंडओवर किया जा सके।

-----

14 करोड़ की प्राक्कलित राशि से बन रहा आईटीआई कॉलेज

हवेली खड़गपुर में आईटीआई कॉलेज का निर्माण भवन निर्माण विभाग की देखरेख में 14 करोड़ की प्राक्कलित राशि से बनाया जा रहा है। तीन वर्ष पूर्व निर्माण कार्य के दौरान जमीन में पथरीला पहाड़ निकल जाने के कारण तकनीकी बाधा के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया था। कई चरणों में अर्न्तविभागीय समीक्षा बैठक के पश्चात तकनीकी बाधा को दूर कर संवेदक को पुन: कार्यादेश दिया गया। संवेदक द्वारा किए गए दावा के आलोक में जीएसटी भुगतान के कार्रवाई भी विभाग द्वारा की जा रही है।

----

कई भवन का होगा आईटीआई कॉलेज

दो एकड़ में बनने वाला आईटीआई कॉलेज कई भवन वाला होगा। इसमें मुख्य कॉलेज भवन के अलावा प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, छात्र का हॉस्टल व स्टाफ तथा टीचर्स का आवास भवन, प्राचार्य आवास, उप प्राचार्य का आवास के साथ कॉलेज की चारदिवारी और पहंुच पथ का निर्माण कार्य किया जाना है। सभी भवनों का स्ट्रक्चर वर्क पूर्व में ही तैयार है जिसे अब पूर्णता प्रदान किया जा रहा है।

-----

बोले डीएम

अर्न्तविभागीय बैठक कर आईटीआई कॉलेज खड़गपुर के निर्माण में आ रही तकनीकी बाधा को दूर करते हुए एजेंसी को टाइम एक्सटेंशन दिया गया है। तय समय सीमा के अंदर निर्माण पूर्ण कर आईटीआई कॉलेज हैंडओवर करने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्माण पूर्ण होने और उद्घाटन के पश्चात अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश इस कॉलेज में छात्र आईटीआई की पढ़ाई वहां कर सकेंगे। - अवनीश कुमार सिंह, डीएम, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें