Hindi NewsBihar NewsMunger NewsChhath Puja Heavy Rush in Markets for Puja Items

पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़

छठ महापर्व को लेकर शनिवार को पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी हुई। फलों में केला की कीमत में उछाल आया। अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए भी भारी भीड़ थी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 19 Nov 2023 12:28 AM
share Share
Follow Us on

मंुगेर, हिन्दुस्तान टीम। छठ महापर्व को लेकर शनिवार को पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी हुई। सुबह 9 बजे से शाम तक खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ रही। फलों में केला की कीमत में उछाल आया। केला 60 से 70 रुपये दर्जन एवं घानी 500 से 700 रुपये तक बिका। फलों के अलावा अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार में जगह-जगह भीड़ रही। चीनी का सांचा, पानी फल सिंघाड़ा, कच्चा हल्दी आदि की जमकर खरीदारी हुई। पूजा सामग्री की सजी दुकानों से मुख्य बाजार एवं फल मंडी रोड में जाम की स्थिति बनी रही। हवेली खड़गपुर से एसं. के अनुसार सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर बाजार में खासा चहल-पहल देखने को मिल रहा है। पूरा बाजार फल, पूजन सामग्री से पटा हुआ है। लोगों की भारी भीड़ पूजन सामग्री और प्रसाद के रूप में चढ़ने वाले फलों की खरीदारी में जुटा हुआ है। नगर के नंदलाल बसु चौक, प्राचीन काली मंदिर, मुख्य बाजार, एकता पार्क, मानिक चौक तक फलों और पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी हुई है। प्रशासन के द्वारा मानिक चौक पर बैरिकेटिंग कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। खरना के साथ रविवार को अर्घ्य के पहले दिन भी दोपहर बाद तक बाजार में पूजन सामग्री और फलों की बिक्री की जायेगी। बाजार में छठ पूजा के प्रसाद की खरीदारी और पूजन सामग्री को लेकर भारी भीड़ है। छठ पूजा को लेकर इस बार फलों की भारी मात्रा के बावजूद बाजार भाव पिछले वर्ष की तुलना अधिक रहा।

असरगंज से निसं. के अनुसार छठ पर्व को लेकर मकबा ,मासुमगंज एवं असरगंज के बाजारों में पूजा सामग्रियों की खरीददारी जमकर हुई। बाजार में स्थाई दुकानों के साथ ही सड़कों के दोनों किनारे अस्थाई दुकानें लगाई गई है। नारियल ,नींबू ,सूप ,डलिया, केतारी,फल ,गुड़ सहित अन्य सामानों से बाजार पटा हुआ है। संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र छठ मैया के गीतों से गुंजायमान हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें