Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरCentral Government Orders 78-Day Bonus for Railway Employees Amid Protests

78 दिनों का 7 हजार सीलिंग पर मिल रहा है बोनस नाकाफी

28.57 करोड़ का बोनस: सीपीआरओ जमालपुर। निज प्रतिनिधि दुर्गा-दशहरा पूजा पर हर साल की तरह इसबार भी केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 78 दिनों का ब

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 5 Oct 2024 12:55 AM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि दुर्गा-दशहरा पूजा पर हर साल की तरह इसबार भी केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस भुगतान करने का आदेश दिया है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों सहित रेलकर्मियों को कुछ ज्यादा खुशी नहीं देखी जा रही है। सरकार ने हर बार की तरह इसबार भी 7 हजार सीलिंग के अनुसार 78 दिनों का बोनस दिया है। जबकि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, शाखा कारखाना के अध्यक्ष दीपक सिन्हा, सहायक सचिव गोपाल जी, बीसी धमेंद्र कुमार यादव, बीजीएम डेलीगेट देवशंकर सिंह ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि एआईआरएफ ने बीते अगस्त माह में ही रेलवे बोर्ड को एक पत्र लिखा था, कि वर्तमान में जो बोनस मिल रहा है वह सही नहीं है। वर्तमान में न्यूनतम वेतन 18,000 है इस पर बोनस मिलना चाहिए। जबकि सरकार पूर्व की भांति 7,000 सीलिंग पर ही बोनस देने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एआईआरएफ और ईआरएमयू अपनी मांग को लेकर लगातसार संघर्षरत है।

11 लाख से अधिक रेलकर्मियों को दिया जा रहा है 2028.57 करोड़ का बोनस

पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि रेल कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन को सम्मान देते हुए, केंद्र सरकार ने 11,72,240 रेल कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपये के उत्पादकता संबद्ध बोनस (पीएलबी) के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की है। रेल कर्मचारियों की रेलपथ अनुरक्षक, लोको पायलट, रेलगाड़ी प्रबंधक (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन सहायक, पॉइंट्समैन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ और अन्य ग्रुप 'सी' कर्मचारियों जैसी विभिन्न श्रेणियों को इस राशि का भुगतान किया जा रहा है।

-----------------------------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें