बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
शुक्रवार को राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन और परिवार विकास जमुई द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुंगेर जिले में बाल...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को नगर के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में परिवार विकास जमुई की ओर से कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के सचिव भावानंद जी ने बताया कि मुंगेर जिले में बाल विवाह और बाल तस्करी उन्मूलन को लेकर अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत हवेली खड़गपुर, तारापुर, संग्रामपुर, टेटियानंबर, असरगंज प्रखंड के पचास से अधिक गांवों को चिन्हित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा बाल विवाह से होने वाले नुकसान, इससे शिक्षा में बाधा, स्वास्थ्य पर बुरा असर, सरकारी योजना के लाभ से वंचित होना और भविष्य पर दुष्प्रभाव की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।