संविधान लोकतंत्र को मजबूत और खूबसूरत बनाता है
मुंगेर में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने सर सैयद डे के तहत 'हम और हमारा संविधान' कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर मशकूर उस्मानी और सामाजिक कार्यकर्ता तारिक...
मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड बॉयज एसोसिएशन मुंगेर चैप्टर ने रविवार को सुजावलपुर मोहल्ले के पुरानी मस्जिद के नजदीक अय्यूबी ग्राउंड में सर सैयद डे के बैनर तले हम और हमारा संविधान कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मशकूर उस्मानी, मशहूर सोशल एक्टिविस्ट तारिक अनवर चम्पारणी, प्रवीण कुमार, डायरेक्टर, लॉ फाउंडेशन, डॉक्टर नादिर अय्यूबी, रेवेन्यू ऑफिसर और जेटी फाउंडेशन मुंगेर के चेयरमैन तारिक अनवर ने शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर जेटी फाउंडेशन के चैयरमैन तारिक अनवर ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें संविधान द्वारा दिये गए शिक्षा के अधिकार पर बल देना चाहिए। साथ ही सामाजिक भलाई के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए। तारिक अनवर चम्पारणी ने कहा कि आज सोशल मीडिया का दौर है। उन्होंने कहा कि आज सभी लोगों को सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की जरूरत है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉक्टर मशकूर उस्मानी ने कहा कि देश के सभी नागरिक को संविधान ने धार्मिक स्वंतन्त्रता का अधिकार दिया है।
उन्होंने कहा कि इस देश के सभी नागरिकों को संविधान ने अधिकार दिया है कि वह क्या पहने, क्या खाये। संविधान ने जिस तरह हमें हमारे मौलिक अधिकार दिया है वैसे ही हमारे संविधान के प्रति कर्तव्य भी है। हमें अपने मौलिक कर्तव्य का भी पालन करना है। डॉक्टर अय्यूबी ने कहा कि यह हमारा संविधान है जो हमारे लोकतंत्र को मज़बूत और खूबसूरत बनाता है। यह केवल एक किताब नहीं बल्कि देश के नागरिकों का जीवन है। यह हमारी स्वाधीनता आंदोलन का परिणाम है जिस पर हमें गर्व है। कार्यक्रम में शहरभर से आये हुए लोगों ने शिरकत की। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दिन के 2 बजे कुरान के तिलावत के साथ हुआ। मौके पर सर सैयद अहमद खां को खिराजे अकीदत पेश किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथियों का चादर भेंट करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर खुर्शीद, मुर्शिद रहमानी, सैयद शाद, अरशद, नेदाउल हक, आसिफ, तबरेज़, संदीप, ज़िकरुल्लाह, इरशाद आलम, आदिल अय्यूबी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।