Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेर65th Foundation Day of All India SC-ST Railway Employees Association Celebrated

रेल और रेलकर्मियों के हित में काम रही है एससीएसटी एसो., एकजुट हो संघर्ष करें: सचिव

जमालपुर। निज प्रतिनिधि ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन, शाखा जमालपुर ने गुरुवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 19 Sep 2024 06:42 PM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन, शाखा जमालपुर ने गुरुवार की शाम अपना 65वां स्थापना दिवस स्थानीय कारखाना गेट संख्या 6 पर स्थित एसोसिएशन कार्यालय परिसर में समारोपूर्वक मनाया। समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनेश्वर टूड्डू ने की, तथा संचालन सचिव सतीश कुमार भारती ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के पितामह शिवलाल रजक थे। कार्यक्रम की शुरूआत एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बीआर घेरा के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर सामूहिक प्रार्थना की गई। मौके पर सचिव सतीश कुमार भारती ने कहा कि ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन का स्थापना आज ही के दिन 19 सितंबर 1959 को दिल्ली हुई थी। तब से लेकर आज तक रेल व रेलकर्मियों के अधिकार की रक्षा और समसयाएं दूर करने में एसोसियेशन जुटी है। इसलिए हमें अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट हो संघर्ष करना चाहिए। शिवलाल रजक ने कहा कि वर्तमान सरकार हमारे अधिकारों को छिनने का काम कर रही है। नए नए फरमान जारी कर जहां रेल यूनियन व एसोसियेशन तथा संगठनों को कमजोर करने की साजिश की है, वहीं रेलवे को निजीकरण के क्षेत्र में धकेल कर हमारा हकमारी कर रही है। अब जरूरत है अपनी मांगों को लेकर देश में एतिहासिक आंदोलन की।

मौके पर पूर्व सचिव जयप्रकाश पासवान, राकेश कुमार, बृधन पासवान, राम रतन सिंह मुंडा, राजेंद्र बलदेव उरांव, महेंद्र कुमार, गौतम दास, निरंजन कुमार, प्रमोद दास, आकाश सागर, विजय रत्नाकर, विष्णु, राम लखन सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें