जिले में 28 नये पॉजिटिव मरीज मिले
जिले में अब धीरे-धीरे नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है। जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को जिले में जहां कुल 28 नये पॉजिटिव केस पाये...
जिले में अब धीरे-धीरे नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है। जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को जिले में जहां कुल 28 नये पॉजिटिव केस पाये गये, वहीं कुल 14 मरीजों को स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर द्वारा बुधवार को जारी किये गये अपडेट के अनुसार जिले में कुल 24 नये पॉजिटिव केस पाये गये और जिसे मिला कर जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2181 हो गयी। किंतु बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी अपडेट के अनुसार जिले में बुधवार को कुल 28 पॉजिटिव मरीज पाये गये। जिसको लेकर बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2283 हो गयी है। हालांकि बुधवार को मेडिकल टीम द्वारा कुल 14 मरीजों को स्वस्थ घोषित कर उन्हें घर भेज दिया गया। अब कुल 1956 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।