प्रेम मंदिर में 13 दिवसीय झूलनोत्सव शुरू
मुंगेर में बड़े राजा साहब की ठाकुरबाड़ी प्रेम मंदिर में 13 दिवसीय झूलनोत्सव शुरू हुआ। मंदिर में पूजा, आरती, भजन एवं झूला पद प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। अन्य ठाकुरबाड़ियों में 5 दिनों का झूलनोत्सव...
मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बड़े राजा साहब की ठाकुरबाड़ी प्रेम मंदिर में 13 दिवसीय झूलनोत्सव बुधवार से शुरू हो गया। झूलनोत्सव के पहले दिन मंदिर के सेवायत शरद सिंह की मौजूदगी में प्रधान पुरोहित मुन्ना मिश्र की भगवान श्री कृष्ण की पूजा एवं आरती की। पूरे मंदिर को फूलों से एवं मंदिर के बाहर विद्युत बल्वों से आकर्षक सजावट की गई है। पूजा-आरती के बाद भजन कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। विजय विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, परशुराम, अजय आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन एवं झूला पद प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। भगवान कृष्ण एवं राधा पर आधारित झूला गीतों पर लोग झूमते रहे। शहर के अन्य ठाकुरबाड़ियों में पांच दिनों का झूलनोत्सव होता है, जबकि प्रेम मंदिर में 13 दिवसीय झूलनोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। साथ ही शहर के गायक कलाकार भजन प्रस्तुत करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।