Hindi Newsबिहार न्यूज़mukhiya shot dead by miscreants in bihar sitamarhi district

पहले कार पर फेंकी ईंटे फिर मुखिया को गोलियों से भून डाला, बिहार में बड़ी वारदात

लोगों ने बताया कि दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। करीब12 से अधिक राउंड गोली चलने की बात लोगों ने बतायी। पत्नी ने गोलीबारी की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 21 Nov 2024 07:31 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में अपराधियों ने एक मुखिया को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात सीतामढ़ी जिले की है। जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा में बुधवार रात कन्हौली थाना क्षेत्र की कचोर पंचायत के मुखिया मधुरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मिश्रा पर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। मुखिया की मौके पर मौत हो गयी। मुखिया अपनी पत्नी के साथ गांव से सीतामढ़ी शहर स्थित अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने पहले कार पर ईंट फेंकी। जब गाड़ी रुकी तो सामने और साइड से अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

लोगों ने बताया कि दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। करीब12 से अधिक राउंड गोली चलने की बात लोगों ने बतायी। पत्नी ने गोलीबारी की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे। मुखिया को लेकर परिजन निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सक वरुण कुमार ने बताया कि अस्पताल में आने से पूर्व ही मौत हो गयी थी। कुल पांच गोलियां मुखिया को लगी हैं। सूचना पर एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने पहुंचकर मामले की छानबीन की। मौत की सूचना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें