Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsWoman Attempts Suicide with Children in Chiraiya Fishermen Rescue Two One Child Missing

पारिवारिक कलह से तंग महिला ने बच्चों समेत नदी में लगाई छलांग

चिरैया-मोतिहारी मुख्य पथ में एक महिला ने आत्महत्या के उद्देश्य से दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाई। मछुआरों ने महिला और एक बच्ची को बचा लिया, जबकि दूसरी बच्ची नदी की तेज धारा में बह गई। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 24 Aug 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on

चिरैया, निज संवाददाता। आत्महत्या करने के उद्देश्य से एक महिला ने दो बच्चों के साथ शनिवार सुबह चिरैया -मोतिहारी मुख्य पथ में लालबेगिया स्थित सिकरहना नदी में छलांग लगा दी। नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने महिला व उसकी एक बच्ची को बचा लिया है। जबकि एक बच्ची नदी की तेज धारा में बह गई है। उक्त महिला की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के भदहर गांव निवासी मुनीफ राय की पत्नी कविता देवी (30) के रूप में हुई है। घटना के समय वह अपनी दो अबोध बच्ची सोनम कुमारी(4) और सलोनी कुमारी(3) के साथ किसी बाइक पर बैठ कर आई थी। पुल पर आते ही वह बाइक से उतर कर दोनों बच्चियों को नदी की धारा में फेंक कर छलांग लगा दी। घटना के समय नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला और उसकी तीन वर्षीया पुत्री सलोनी को बचा लिया । जबकि दुसरी पुत्री सोनम तेज धारा में बह गई है। जिसकी तलाश की जा रही है। महिला के ससुर साधु राय का 23 अगस्त को श्राद्ध कर्म था। श्राद्ध कर्म के बाद बंटवारे को लेकर देर रात तक परिवार में झगड़ा व पंचायती हुआ था। लेकिन अगले ही दिन महिला के इस कृत्य ने कई सवालों को खड़ा कर दिया है। घटना के बाद परिजन दोनों को अपने साथ ले गए हैं। संवाद प्रेषण तक चिरैया व मुफ्फसिल थाना के सीमा विवाद में न तो किसी थाने की पुलिस वहां पहुंची है और न ही नदी में बह गई बच्ची की उचित माध्यम से खोज शुरू की गई है। जिसके कारण लोगों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश है। चिरैया थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटना स्थल मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में स्थित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें