रक्सौल उपडाक घर की मरम्मत जारी
रक्सौल में उपडाकघर का कार्यालय भवन कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है। आवासीय भवन भी गिरने की कगार पर है, जिसके कारण कर्मचारी भाड़े के मकान में रहने को मजबूर हैं। अगस्त में मरम्मत कार्य शुरू हुआ। पीएमजी...
रक्सौल, नगर संवाददाता। उपडाकघर का कार्यालय भवन कई वर्षों से जर्जर हालत में था। जबकि आवासीय भवन जर्जर होकर जमीनदोज हो रहा है, जिससे डाक घर के कर्मचारियों ने आवास को खाली कर दिया है और भाड़े के मकान में रहने को मजबूर हैं। भारत नेपाल सीमा पर स्थित होने को लेकर उपडाकघर में रोजाना यहां रुपये की लेनदेन के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। मरम्मत कार्य की पहल अगस्त माह में हुई। जब पीएमजी परिमल सिन्हा और डाक अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष आदित्य रक्सौल आए थे। उनके आगमन के बाद भवन की मरम्मत का निर्णय लिया गया। वर्तमान में उपडाकघर का मरम्मत कार्य प्रगति पर है। उपडाकपाल अजय कुमार ने बताया कि यह मरम्मत कार्य आवश्यक था। क्योंकि भवन की स्थिति रोज रोज खराब हो रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।