वर्ग 1 से 5 तक के छात्रों को नहीं मिला उर्दू का प्रश्न पत्र
प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में उर्दू की परीक्षा नहीं हो पाई। छात्रों को प्रश्न पत्र नहीं मिले, जिससे परीक्षा में अड़चन आई। कुछ विद्यालयों में प्रश्न पत्र कम मिलने पर छात्रों में आक्रोश था।...
मेहसी,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालय,मध्य विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वर्ग 1 से वर्ग 5 तक के छात्रों को प्रश्न पत्र नहीं मिलने से बच्चे उर्दू का परीक्षा नहीं दे पाए। मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय मध्य विद्यालय घरियारी चक,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय इब्राहिमपुर , राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्ज़ापुर कर्बला, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर नाग सहित कई विद्यालयों में वर्ग एक से वर्ग पांच तक उर्दू का प्रश्न पत्र नहीं मिला। वहीं राजकीय मध्य विद्यालय उर्दू चकलालु में उर्दू का प्रश्न पत्र कम मिला जिसके कारण कुछ छात्रों के प्रश्न पत्र फ़ोटो स्टेट कराकर दिया गया। दो छात्रों को एक जगह बैठाकर एक प्रश्न पत्र से काम चलाने को कहा गया। जिसके कारण छात्रों में आक्रोश था। विद्यालय की प्रधानाध्यापिक रेखा कुमारी ने बताया कि वर्ग एक से पांच वर्ग का प्रश्न पत्र काफी कम था किसी तरह एडजस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के पूर्व बीईओ को जानकारी दी थी। मध्य विद्यालय घरियारी चक की प्रधानाध्यापिका मंजू कुंमारी ने बताया वर्ग एक से पांच तक का प्रश्न पत्र आया ही नहीं। वर्ग वर्ग 6 से आठ तक का प्रश्न पत्र पूरा था। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जावेद जाफरी ने बताया कि वर्ग एक से पांच तक में प्रश्न पत्र कम फ़ोटो स्टेट कराकर परीक्षा लिया गया। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय इब्राहिमपुर के प्रधानाध्यापक मो शाहिद ने बताया कि वर्ग 2 व वर्ग 5 का उर्दू का प्रश्न पत्र बीआरसी से मिला ही नहीं जिसके कारण उर्दू का परीक्षा नहीं हो पाया। इधर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवाजित में मुस्लिम छात्रों की संख्या अच्छी खासी है वह दो उर्दू शिक्षक भी बहाल है पर आजतक उर्दू की पढ़ाई इस विद्यालय में नही हुई।प्रधाना ध्यापक विरेन्द्र यादव ने बताया कि मार्च में उर्दू शिक्षक यहां आए हैं अब पढ़ाई शुरू होगी। इधर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी पीताम्बर पासवान ने बताया कि कुछ विद्यालय में प्रश्न पत्र शॉट कर गया है बाकी सब ठीक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।