डायट में 45 शिक्षकों का होगा बेस्ड लाइफ स्किल का प्रशिक्षण
कोटवा में 18 सितंबर से सेल्फ स्टीम बेस्ट लाइफ स्किल से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसमें 45 शिक्षकों का चयन किया गया है, जो कक्षा 6 से 8 के शिक्षक हैं। यह प्रशिक्षण एक दिवसीय गैर आवासीय होगा,...
कोटवा। सेल्फ स्टीम बेस्ट लाइफ स्किल से संबंधित प्रशिक्षण डायट मोतिहारी में 18 सितंबर से होगा। इसके लिए कोटवा से 45 शिक्षकों का चयन किया गया है। सभी वर्ग 6 से 8 के शिक्षक हैं। इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने चयनित शिक्षकों की सूची सहित पत्र जारी किया है। जिसके आलोक में बीपीएम नीरज कुमार ने बताया कि सभी चयनित सभी शिक्षक 18 सितंबर के पूर्वाह्न से विद्यालय से विरमित हो कर डायट मोतिहारी में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण एक दिवसीय गैर आवासीय होगा। बताया कि प्रशिक्षण के मेंटर के रूप में चार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें जीएमएस मच्छरगांवा के सतीश कुमार, यूएमएस खजुरिया उर्दू के अरमान अली, जसौली कन्या के महम्मद वजीर व जीएमएस राजापुर अहिरौलिया के मनीष कुमार सिंह का नाम शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।