Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीTragic Drowning of Two Students Near Sangrampur School Sparks Outrage

वर्ग 8 के दो छात्रों की पोखरा में डूबने से हुई मौत

संग्रामपुर में, कक्षा आठ के दो छात्रों युवराज कुमार और देव कुमार की बरेठी पोखरा में डूबने से मौत हो गई। दोनों स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन निगरानी की कमी के कारण पोखरा चले गए। परिजनों ने शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 Oct 2024 10:48 PM
share Share

संग्रामपुर, निसं। वर्ग आठ के दो छात्रों की विद्यालय के पांच सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित बरेठी पोखरा में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी। घटना के बावत बताया जाता है कि भटकरजा पश्चिम टोला वार्ड पांच निवासी संजीव कुमार सिंह के 14 वर्षीय पुत्र युवराज कुमार व उपेंद्र सिंह का 14 वर्षीय पुत्र देव कुमार एक ही साथ पढ़ने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटकरजा गए थे। एमडीएम खाने की छूट्टी के दौरान दोनों पोखरा के तरफ गए और स्नान करने लगे। इसी दौरान डूबने से दोनो की मौत हो गयी। हालांकि परिजन का कहना था कि उनके बच्चे विद्यालय गए थे लेकिन प्रधान शिक्षक व अन्य शिक्षकों के निगरानी नहीं रहने के कारण दोनों किशोर पोखरा पर चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे मुखिया गुड़िया देवी के प्रतिनिधि अजय कुमार गिरि ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहंुचे दरोगा अजय कुमार राम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयारी कर रहे थे। तभी सूचना पर पहुचे मृतक छात्रों के परिजन ने शव को गाड़ी से उतार कर विद्यालय के ऑफिस में रख कर जम कर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख सीओ अतुल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने हंगामा स्थल पर पहंुच कर परिजन को समझा कर मामले को शांत कराया व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। सीओ ने आपदा के तहत दोनो के परिजन को चार चार लाख रुपये देने का आश्वासन दिया। इस घटना के लिए मृतक के परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों को जबाबदेह ठहराया जबकि विद्यालय के शिक्षकों ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार किया। सीओ श्री सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजन को आपदा के तहत राशि प्रदान की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें