Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Drowning Incidents in Chiraiya Two Lives Lost in Ponds

मीरपुर और शिकारगंज में डूबने से दो की गई जान

चिरैया के दो स्थानों पर पोखर में डूबने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। पहली घटना मीरपुर गांव में हुई, जहां 12 वर्षीय विशाल कुमार की डूबने से मौत हो गई। दूसरी घटना भागवतपुर भलुअहिया गांव में हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 27 Sep 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on

चिरैया। प्रखंड के दो जगहों पर पोखर में डूबने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। पुलिस दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहली घटना चिरैया थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में घटी है। जहां बुधवार को झमन साह पोखर में महिलाओं के साथ जितिया का स्नान करने गए एक बालक की डूबने से मौत हो गई है। मृतक विशाल कुमार(12) ग्रामवासी इंद्रदेव शर्मा का पुत्र है। वही दूसरी घटना शिकारगंज थाना क्षेत्र के भागवतपुर भलुअहिया गांव में घटी है। जहां बुधवार की शाम शौच करने गए अधेड़ की पोखर में डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान ग्रामवासी संतलाल साह(55) के रूप में हुई है। घटना के समय वह पोखर किनारे शौच करने गया था। जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। चिरैया थानाध्यक्ष अरुण कुमार व शिकारगंज थानाध्यक्ष मो.शाहरुख ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। राजद नेता अच्छेलाल यादव ने जिला प्रशासन से दोनों मृतकों के परिजनों को मुआवजा मांगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें