Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragedy in Sugauli Boy Drowns in Sikrahna River

सिकरहना नदी में डूबा किशोर, तलाश जारी

उत्तरी सुगौली के गोड़ीगांवा गांव में सोमवार को नदी में स्नान करते समय किशोर डूब गया। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की दो टीमें जुटी हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 5 Aug 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on

सुगौली। निज संवाददाता थाना के उत्तरी सुग़ांव के गोड़ीगांवा गांव के सामने सिकरहना नदी में सोमवार की सुबह स्नान करने गया किशोर डूब गया। वह रंगीला सहनी का पुत्र सत्यम कुमार (10) बताया जाता है। डूबने की सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाई। पर नदी में ज्यादा पानी होने की वजह से उसका पता नहीं चल सका। जिस पर स्थानीय मुखिया रंजीत झा ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी। जिसके बाद एसडीआरएफ की दो टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां अलग अलग नाव से किशोर की खोज की जा रही है। अब तक किशोर का पता नहीं चल सका है। वही नदी में डूबने को लेकर किशोर के परिवार सहित पूरे गांव में हाहाकार मचा है। किशोर की मां सहित उसके अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं किशोर की तलाश को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी किनारे जुटे हैं। इस बाबत सीओ कुंदन कुमार ने बताया कि मृतक अपने कुछ सहपाठियों के साथ नदी में नहाने जाने की सूचना मिली है। इस दौरान कम उम्र व पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने से डूब जाने की बात परिजन बता रहे हंै। सूचना पर एसडीआरएफ की दो टीम लगातार सिकरहना नदी में किशोर की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें