Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीThree-Day Smart Bihar Hackathon 2024 on Industrial Automation Inaugurated at Government Polytechnic College Motihari

हैकथॉन की आने वाले समय में उपयोगिता के बारे में दी गयी जानकारी

मोतिहारी के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 27 से 29 अगस्त तक स्मार्ट बिहार हैकथॉन- 2024 का आयोजन हुआ। इसमें 25 टीमों ने हिस्सा लिया और विभिन्न समस्याओं पर प्रोजेक्ट तैयार किए। उद्घाटन और समापन समारोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 27 Aug 2024 05:37 PM
share Share

मोतिहारी,निप्र। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी में 27 अगस्त से 29 अगस्त तक तीन दिवसीय स्मार्ट बिहार हैकथॉन- 2024 (इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन) का आयोजन विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना व आईआईटी पटना के तत्वावधान में हो रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. फजले सरवर, प्राचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी, डॉ. वरुण कुमार राय, प्राचार्य, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर, डॉ. ठाकुर संजय कुमार, प्राचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर, प्रेम कुमार मिश्रा, आईआईटी पटना के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से उदयन मिश्रा, निदेशक -सह- विशेष सचिव, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, प्रो. टी. एन. सिंह, निदेशक आईआईटी पटना, डॉ० चद्रशेखर सिंह, सचिव, राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद, बिहार पटना, डॉ. सुधीर कुमार, आईआईटी पटना भी उपस्थित थे। उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को हैकथॉन से संबंधित जानकारी तथा इसकी आने वाले समय में उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी। उपरोक्त मौके पर प्राचार्य डॉ. फजले सरवर के द्वारा उपस्थित सभी अतिथिगण व छात्र- छात्राओं का हैकथॉन प्रोग्राम में स्वागत किया गया तथा छात्र- छात्राओं को इससे संबंधित जानकारी प्राचार्य के द्वारा दी गयी। कार्यक्रम में कुल चार कॉलेज राजकीय पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज छपरा व राजकीय पॉलिटेक्निक मोतिहारी से कुल 25 टीम इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। जिनके द्वारा हेल्थकेयर प्रोब्लम, एजुकेशन प्रोब्लम, वाटर-एग्रीकल्चर प्रोब्लम, इलेक्ट्रेसिटी प्रोब्लम, मोबिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन व लॉजिस्टिक प्रोब्लम से संबंधित प्रोजेक्ट तैयार करना है। जिन्हें आईआईटी पटना से आए मेंटर सदस्यों द्वारा प्रोजेक्ट सम्बंधित गाइडेंस प्रदान कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल तीन टीम का चयन प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए जूरी मेम्बर द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. स्मृति रतन, व्याख्याता, इलेक्ट्रॉनिक्स, राजकीय पॉलिटेक्निक मोतिहारी व कार्यक्रम का समापन प्रो. जयंत राज के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया । उक्त मौके पर प्रो. राणा रंधीर प्रताप, प्रो. राजेश रंजन साह, डॉ. प्रियंवदा, डॉ. सत्यदेव कुमार राम, प्रो. गोविन्द साह, डॉ. सलाउद्दीन अंसारी, प्रो. राकेश कुमार, प्रो. हुस्साम सादिक, प्रो. पल्लवी कुमारी, प्रो. निखिल सेमवाल, प्रो. पंकज कुमार दास, डॉ. दीपक कुमार सिंह, प्रो. मो सहनवाज़ आलम, प्रो. किशन कुमार,अशोक कुमार गौरव सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें