Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSugauli Festival Celebrates Talent and Sports Achievements

दो दिवसीय सुगौली महोत्सव आयोजन का हुआ शुभारंभ

सुगौली । निज प्रतिनिधि नंद उच्च विद्यालय विद्यालय के परिसर में शनिवार को दो

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 19 Oct 2024 11:22 PM
share Share
Follow Us on

सुगौली । निज प्रतिनिधि नंद उच्च विद्यालय विद्यालय के परिसर में शनिवार को दो दिवसीय सुगौली महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन का शुभारंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व झंडी दिखाकर खेलकूद का शुभारंभ लिया गया। छात्रों ने अपने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन दिखा कर दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में भाग लिये सौ मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त की अननैया कुमारी,द्वितीय स्थान रिभा कुमारी,तृतीय स्थान कनिता कुमारी,सौ मीटर दौड़ बालक में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी गौतम कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी सागर कुमार,तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी रंजन कुमार,दो सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी हिमांशु कुमार,द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी मेराज आलम,तृतिय स्थान प्राप्त प्रतिभागी राहुल कुमार,चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी कन्हैया कुमार,द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी रंजित कुमार,तृतिय स्थान प्राप्त प्रतिभागी अर्जून कुमार रहे।वहीं कबड्डी जूनियर टीम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी सरस्वती विद्या मंदिर की टीम,कबड्डी सीनियर टीम में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी छपरा बहास की टीम विजेता रही। आयोजक कुंदन कुमार मिश्रा ने बताया कि सुगौली एक ऐतिहासिक धरती है। सुगौली के इतिहास को समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से नयी पीढ़ी को जानकारी देने का प्रयास किया जाता आ रहा है । साथ ही प्रतिभाशाली छात्रों को अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका दिया जाता है ।मुख्य अतिथि में अजय झा,विकास शर्मा ,डॉ श्रवण कुमार,जितेंद्र तिवारी समाज सेवी,पुष्कर झा एसआई दिलीप सिंह,रामकिशोर सिंह,डॉ विनय शंकर सिंह सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें