Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीSugauli Celebrates Rakshabandhan with Mahaviri Akhada and Traditional Performances

रक्षाबंधन पर सुगौली में महावीरी अखाड़े का हुआ आयोजन

सुगौली में रक्षाबंधन के अवसर पर महावीरी अखाड़ा निकाला गया, जिसमें पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाए गए। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। मेले में देशभक्ति झांकियों का प्रदर्शन हुआ। भटवलिया गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 19 Aug 2024 11:23 PM
share Share

सुगौली। निज संवाददाता रक्षाबंधन पर्व के मौके पर नगर पंचायत में महावीरी अखाड़ा निकाला गया। जिसमे पूरे नगर पंचायत क्षेत्र से निकले अखाड़ों में युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से अपने करतब दिखाए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। नगर के विभिन्न वार्डों से करीब पचास से अधिक लाइसेंस धारकों द्वारा आयोजित महावीरी अखाड़े में झंडे के साथ पहुंचे। इस महावीरी अखाड़े को लेकर बड़े मेले का भी आयोजन किया गया। वहीं मेले में कई अखाड़ों द्वारा झांकी भी निकाली गई। जिसमें कलाकारों ने कई देशभक्ति झांकिया प्रस्तुत की। प्रति वर्ष रक्षाबन्धन के मौके पर होने वाले महावीरी अखाड़े में हजारों की भीड़ शामिल हुई। नगर के हर ओर से आई लाइसेंस धारकों के साथ पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ मुख्य बाजार पथ,राजमार्ग, बिशुनपुरवा मुख्य मार्ग होते हुए दीनदयाल चौक पहुंची। जहां चारो तरफ से पहुंचे गोलदारों के बाद एक साथ सभी गोलदार महावीरी झंडे के साथ धनही खेल मैदान पहुंचे। वहां भी आयोजित मेले के बीच युवाओं ने पारंपरिक हथियारों का करतब दिखाया। इस दौरान थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित जिला से आये बड़ी संख्या में जवान शामिल थे। वहीं इस मौके पर स्थानीय लोगों में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक गुप्ता,पार्षद श्याम शर्मा,भाजपा के वरीय नेता प्रदीप सर्राफ,विकास शर्मा,पूर्व उप मुख्य पार्षद जितेंद्र सिंह,अंकुर चौधरी सहित कई अन्य समाजसेवी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल थे। वही दूसरी तरफ प्रखण्ड के दक्षिणी श्रीपुर के भटवलिया गांव में आयोजित महावीरी अखाड़े में ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी कई पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेंच दिखाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें